मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Tourism: खुशखबरी ! पर्यटन विभाग कराएगा नर्मदा परिक्रमा, जबलपुर से हुई शुरुआत - narmada parikrama from jabalpur

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा अध्यात्म पर्यटन के तहत नर्मदा परिक्रमा कराई जा रही है. 14 दिन और 15 रात के इस टूर पैकेज की सुविधा जबलपुर, इंदौर और भोपाल से ली जा सकती है. यात्रा करने के लिए यहां पढ़ें पूरा विवरण... (MP Tourism)(Narmada Parikrama)

MP Tourism
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग

By

Published : Oct 14, 2022, 6:34 PM IST

अनूपपुर। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा अध्यात्म पर्यटन के तहत शुक्रवार को जबलपुर से प्रदेश की जीवनरेखा कही जाने वाली मां नर्मदा नदी की परिक्रमा सर्वसुविधायुक्त वाहनों से प्रारम्भ की गई.मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने अध्यात्म पर्यटन के तहत जबलपुर से नर्मदा परिक्रमा की शुरुआत की है. प्रदेश की जीवनरेखा कही जाने वाली मां नर्मदा नदी की परिक्रमा सर्वसुविधायुक्त वाहनों से होगी. 14 दिन और 15 रात के इस टूर पैकेज की सुविधा जबलपुर, इंदौर और भोपाल से ली जा सकती है.

बुकिंग एवं परिक्रमा के संबंध में जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय से लें :मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने बताया कि- "सर्वसुविधायुक्त वाहनों से नर्मदा परिक्रमा सुविधा का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 10 बजे से एमपीटी कलचुरी रेसीडेंसी, जबलपुर में पूजनीय संतजनों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों की विशिष्ठ उपस्थित में किया गया. निगम के प्रबंध निदेशक एस विश्‍वनाथन ने बताया कि- " जो श्रद्धालु यात्रा में शामिल होना चाहते हैं वे बुकिंग एवं परिक्रमा के संबंध में जानकारी क्षेत्रीय कार्यालय से हासिल कर सकते हैं. मप्र पर्यटन के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं मार्केटिंग कार्यालयों से भी बुकिंग की जा सकेगी."

MP तीर्थ दर्शन योजना के तहत हवाई जहाज से यात्रा पर ले जाने का विचार, जानिए पूरी प्लानिंग

यात्रा का विवरण:जबलपुर से यात्रा प्रारंभ होकर अमरकंटक, मंडला, करेली, होशंगाबाद, हांडिया, ओंकारेश्‍वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, बडोदरा, झाबुआ, महेश्‍वर, उज्जैन, सलकनपुर, बुदनी, जबलपुर होते हुए अमरकंटक में यात्रा का समापन होगा. इंदौर/भोपाल से यात्रा प्रारंभ होकर उज्जैन, ओंकारेश्वर, बड़वानी, राजपिपल्या, काठपोर, मीठी तलाई, झाबुआ, मांडू, महेश्‍वर, सलकनपुर, झाबुआ, अमरकंटक, मंडला, करेली, होशंगाबाद, ओंकारेश्वर होते हुए यात्रा का इंदौर/भोपाल में समापन होगा. (MP Tourism)(Narmada Parikrama)

ABOUT THE AUTHOR

...view details