मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Anuppur High Voltage Drama घरेलू विवाद में 400 KV के 45 मीटर ऊंचे टॉवर पर लटका युवक, रेस्क्यू का VIDEO देखें - ट्रांस्को कर्मियों ने बचाया

अनूपपुर जिले के बकेली गांव के रहने वाले 35 वर्षीय रोहित सिंह घरेलू विवाद के चलते पावर ग्रिड के 45 मीटर ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया, जहां वह इंसुलेटर में फंसकर लटक गया. युवक को रेस्क्यू करने मौके पर जिला कलेक्टर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी शहडोल एवं चचाई में पदस्थ सहायक अभियंता मनीष उइके भी पूरी टीम और जरूरी सामग्री के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. High drama Anuppur MP, Youth hang 400 KV tower, Youth climb 45 meter tower, Drama Domestic dispute, Transco personnel rescue

MP Anuppur High Voltage Drama
45 मीटर ऊंचे टॉवर पर लटका युवक

By

Published : Sep 7, 2022, 11:16 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 1:22 PM IST

जबलपुर।टॉवर पर जहां ये युवक लटक रहा था, वहां पहुंचना काफी मुश्किल व जोखिमभरा था. वहां से युवक का रेस्क्यू करना और भी कठिन था लेकिन पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कर्मियों ने ये साहस वाला काम दिखाकर युवक की जान बचा ली. लाइन बंद करवाने की तमाम औपचारिकता होने के बाद बिना देरी किये मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सुनील पटेल, रामदयाल मेहरा एवं श्रवण कुमार कोल आवश्यक सामग्री लेकर टॉवर पर चढे़ तथा इंसुलेटर के सहारे लटके रोहित सिंह को सेफ्टी बेल्ट और रस्सी के साथ सहारा दिया. उसे अपनी कमर में रस्सी बांधकर धीरे-धीरे टॉवर से नीचे उतारा.

45 मीटर ऊंचे टॉवर पर लटका युवक

घरेलू विवाद के बाद बकेली गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़ा अधेड़

बेहद जोखिम भरा था रेस्क्यू करना :यह कार्य बेहद जोखिम भरा था, क्योंकि 400 केवी लाइन डिस्चार्ज नहीं की गई थी. ऐसे समय इस लाइन पर भारी खतरा रहता है. मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की अति उच्चदाब संधारण टीम विषम से विषम परिस्थितियों में कम से कम समय में विद्युत आपूर्ति बहाल करने में निपुण मानी जाती है. अपनी इस कार्यकुशलता के साथ कंपनी के कर्मियों ने मानवता की एक नई मिसाल पेश की है. इसके लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रेस्क्यू आपरेशन करने वाले कर्मचारियों की कार्यकुशलता एवं कर्त्तव्यनिष्ठा की सराहना की है.

Last Updated : Sep 7, 2022, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details