अनूपपुर। शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने CAA को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक फायदे के लिए भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. हिमाद्री सिंह ने कहा कि, विपक्षी पार्टियां गांधीवादी सोच के विपरीत जाकर महात्मा गांधी का अपमान कर रही हैं.
CAA का विरोध कर महात्मा गांधी का अपमान कर रही कांग्रेस: सांसद हिमाद्री सिंह - Press Conference on CAA in Anuppur
शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने लोगों से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का सर्मथन करने की अपील करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है, हिमाद्री का कहना है कि नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध करके कांग्रेस महात्मा गांधी का अपमान कर रही है.
'CAA का विरोध कर गांधी जी का अपमान कर रही कांग्रेस'
उनका कहना है कि, बीजेपी किसी भी समाज और संप्रदाय के खिलाफ काम नहीं करती हैं. सीएए किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि देने का कानून है. सांसद ने मुख्य-मुख्य बिंदुओं पर विचार रखें, जिसमें बीजेपी को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताते हुए लोगों से सीएए का सपोर्ट करने की अपील की. पिछले कई दिनों देश में सीएए के विरोध मे उग्र आंदोलन के बाद बीजेपी नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में लगातार जुटी हुई है.