अनूपपुर।कोतवाली थाना अनूपपुर से 15 किमी दूर स्थित ग्राम पसला के प्रजापति मोहल्ला में मंगलवार की सुबह पानी खींच रही 18 वर्ष की बालिका अचानक पैर फिसलने से कुएं में गिर गई. उसकी डूबने से उसकी मौत हो गई. विशाल प्रजापति की 18 वर्षीय पुत्री संतोषी मंगलवार की सुबह घर के पीछे बने छोटे से कुआं से पानी निकाल रही थी.
मां ने खोजा तो कुएं में मिला शव :इसी दौरान हादसा हो गया. वह रस्सी, बाल्टी सहित कुएं में गिर गई. कुछ देर पता नहीं चलने पर घर में खाना बना रही मां बाडी की कुआं के पास देखी तो संतोषी की एक चप्पल कुआं के बाहर पड़ी दिखी. खोजबीन किए जाने पर संतोषी मृत स्थिति में कुए के अंदर मिली.
Anuppur Children Drowned: मध्य प्रदेश एक ही परिवार के 3 बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूबे, डूबने से हुई तीनों की मौत
बालिका की उपचार दौरान मौत : दूसरी घटना के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम भगता के रहने वाले रामप्रसाद ढीमर की 15 वर्षीय पुत्री गुनगुन कनेरदाना खाने से गंभीर हो गई. उसे बिजुरी से जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया, जिसकी उपचार दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई. वह बिजुरी में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत थी. गुरुवार को स्कूल जाने बाद घर नहीं लौटी, जिसकी परिजनों द्वारा तलाश किए जाने पर रविवार की शाम खोजबीन कर उसे घर लाया गया. सोमवार को कनेरदाना सेवन करने बाद उसकी हालत बिगड़ गई. देर रात मां से उल्टी करने व पेट दर्द करने की शिकायत पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Girl dies falling well, Anuppur two girls death, Girl died eating Kanerdana