मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: तीन बार विधायक रह चुके बिसाहूलाल खेलेंगे चौथी पारी, अनूपपुर सीट से मिला टिकट - MP News

बीजेपी की चौथी लिस्ट में बिसाहूलाल साहू को टिकट दिया है. बिसाहूलाल साहू तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2020 में बिसाहूलाल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

MP Assembly Election 2023
बिसाहूलाल साहू

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:31 PM IST

अनूपपुर।अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित अनूपपुर विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा से एक बार फिर बिसाहूलाल सिंह को पार्टी की तरफ से प्रत्याशी बनाया है. बिसाहू लाल तीन बार अनूपपुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. यह उनकी चौथी पारी होगी. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने बिसाहू लाल के नाम पर मुहर लगाई है. वर्ष 2020 उपचुनाव में बिसाहू लाल सिंह बीजेपी में शामिल हुए थे और चुनाव जीता था. इसके पूर्व वह कांग्रेस पार्टी में रहने के दौरान वर्ष 2018 और 2008 में विधायक रह चुके हैं.

बिसाहूलाल का सफर:बिसाहूलाल सिंह सन 1962 में युवक कांग्रेस के महामंत्री रहे. साल 1967 में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय हुए. 1980 में सातवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. सन 1985-89 में जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के महामंत्री एवं सन 1989-1997 में अध्यक्ष रहे. 1993 में दसवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण व पशुपालन तदनंतर 1994-97 व 1997-98 में मंत्री, लोक निर्माण एवं खनिज साधन विभाग रहे.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुए शामिल: एमपी आदिवासी विकास परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रहे. सन 1998 में ग्यारहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित एवं 2002-2003 में मंत्री ऊर्जा विभाग में रहे. साल 2008 में तेरहवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. 2018 में पांचवीं बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए. गौरतलब है की वर्ष 2020 में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसमे उन्हें मंत्री पद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बनाए जाने के साथ ही उपचुनाव में जीत हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details