मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Anuppur युवती से रेप व उसके भाई से लूट के जुर्म में युवक को आजीवन कारावास व जुर्माना - झांसा देकर साथ ले गया आरोपी

अनूपपुर द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की न्यायालय ने थाना कोतवाली रेप सहित तीन धाराओं के आरोपी को 29 वर्षीय सतीश उर्फ बउरा कोल निवासी को आजीवन (youth sentenced life imprisonment)कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है. आरोपी ने युवती से सुनसान जगह पर तीन बार रेप किया था. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवती को बरामद किया था.

youth sentenced life imprisonment
रेप व लूट के जुर्म में युवक को आजीवन कारावास व जुर्माना

By

Published : Dec 2, 2022, 8:15 PM IST

अनूपपुर। जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि के अनुसार पीड़ता अपने मौसेरे भाई के साथ 10 जून 2019 को अनूपपुर में पूरक परीक्षा देने आयी थी. शाम पांच बजे परीक्षा देने के बाद अनूपपुर बस स्टैंड पर दोनो गांव जाने के लिये बस न होने के दोनों अमरकंटक तिराहा अनूपपुर में पहुंचे. रात्रि करीब साढे़ 10 बजे दोनों बस का इंतजार कर रहे थे. उसी समय एक स्कूटी सवार 29 साल के सतीष उर्फ बउरा आया और पूछा कि तुम लोग कहां जाओगे.

झांसा देकर साथ ले गया आरोपी :पीड़िता के मौसेरे भाई ने बस के इंतजार की बात कही. इस पर वह बोला कि यहां खड़े मत रहो यहां बस नहीं रुकेगी. मेरे साथ चलो. मैं स्कूटी से बस स्टैंड छोड़ देता हूं. वहीं से बस मिलेगी. इसके बाद दोनों दोनों उसकी स्कूटी पर रेलवे अंडरब्रिज के नजदीक बने छोटे से मंदिर के पास पहुंचे. वहां रपटा से पैदल रेलवे किनारे झाड़ी की तरफ वह ले जाने लगा. तब पीड़िता के मौसेरे भाई ने कहा कि इधर कहां ले जा रहे हो तब आरोपित सतीश ने कहा कि तुम लोग जो कुछ रखे हो चुपचाप निकाल कर दे दो, नहीं तो तुम दोनों को यहीं जान से निपटा दूंगा.

MP Anuppur प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की पति की हत्या, 6 साल बाद आया फैसला, दोनों को उम्रकैद

युवती व उसके भाई से मारपीट भी की : आरोपित ने पीड़िता व उसके मौसेरे भाई के साथ मारपीट करते हुए दोनो की जेब में रखे एक हजार कुरए छीन लिए. पीड़िता के पास एटीएम देख आरोपित ने कहा कि यह लड़की जब तक नहीं जायेगी, जब तक एटीएम से 20 हजार रुपए निकाल कर नहीं दोगे. इसके बाद पीड़िता का भाई पैसा लेने के लिये शहर तरफ पैदल आया तो पीड़ता के साथ आरोपित ने तीन बार अलग अलग समय पर रेप किया. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details