अनूपपुर। अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 6 जुलाई 2019 को दोपहर में 6 वर्षीय बालिका अपने घर के सामने एक बच्चे के साथ खेल रही थी. उसी समय अभियुक्त वहां आया और पीड़िता का हाथ पकड़कर घर में ले जाकर दरवाजा बंद करते हुए रेप किया. इसी दौरान पीड़िता की दादी के घर पहुंची तो उसने दरवाजा खटखटाया. इस पर पीड़िता बोली कि गोंविद चाचा अंदर से सांकल बंद कर दिए हैं. इसके बाद आरोपी कमरे के अंदर कपड़े पहनकर सांकल खोलकर वहीं छिप गया.
वारदात के बाद युवक भाग गया :आरोपी घर में जाला साफ करने का बहाना बताकर और मछली पकड़ने जाने की बात कहकर वहां से चला गया. पीड़िता ने दादी को उसके साथ हुई घटना बताई. इसके बाद बालिका की दादी, उसकी मां थाने में शिकायत करने पहुंचे. प्रकरण को राज्य शासन के द्वारा जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से जघन्य एवं सनसनीखेज की सूची में शामिल किया गया. प्रकरण की विवेचना कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देशन में पूरा करते हुए जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि के समक्ष समीक्षा हेतु प्रस्तुत की गई.