अनूपपुर।जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत टांकी में पदस्थ सचिव निरंजन जायसवाल पर आरोप है कि स्ट्रीट लाइट बिना खरीदी बिल भुगतान कर दिया. इसके अलावा विभिन्न मदों से स्वीकृत कार्यों के पूर्णता प्रमाणपत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए. अंत्येष्टि सहायता राशि के हितग्राहियों को भुगतान नहीं किया. सचिव पर यह भी आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित रहते हैं.
MP Anuppur अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत टांकी के सचिव को वित्तीय अनियमितता के आरोप में किया सस्पेंड - टांकी के सचिव को किया सस्पेंड
अनूपपुर जिले की ग्राम पंचायत टांकी के सचिव को सस्पेंड (secretary of Tanki suspended) कर दिया है. उस पर वित्तीय अनियमितता बरतने के गंभीर आरोप हैं. इसके अलावा भी ड्यूटी में लापरवाही बरतने का भी आरोप है. लगातार मिल रही शिकायतों की जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया.
Indore Police रिटायर्ड ACP से तीन पुलिस कर्मियों ने की बदसलूकी, तीनों को किया सस्पेंड
दूसरे सचिव को प्रभार सौंपा :इन्हीं सब आरोपों को लेकर लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 भाग 2 के नियम 4 के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया द्वारा निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में जायसवाल का मुख्यालय जनपद पंचायत अनूपपुर नियत किया गया है. साथ ही ग्राम पंचायत टांकी में कार्यालयीन कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत ऊरा के सचिव राम प्रमोद केवट को अपने कार्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत टांकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.