मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Anuppur Road Accident : NH 43 पर रात के अंधेरे में दो बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर - NH 43 पर रात के अंधेरे हादसा

अनूपपुर के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 में पसला के पास बुधवार की रात दो मोटरसाइकिल के तेज गति में आपस में टकराने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं दूसरा वाहन चालक गंभीर अवस्था में होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर से बिलासपुर के लिए रेफर किया गया. दो अन्य घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय अनूपपुर में किया जा रहा है. MP Anuppur road accident, Collision of two bikes, One died 3 people serious, Road accident at NH 43

MP Anuppur Road Accident
दो बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत तीन लोग गंभीर

By

Published : Oct 6, 2022, 3:14 PM IST

अनूपपुर।शहडोल जिले के केशवाही पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम टेडियाटोला के 25 वर्षीय संतराम पाव अपने साथी चिरंजीव पाव, रामखेलावन पाव के साथ फुनगा के ठूठी गाव मे स्थित चिरंजीव पाव के यहां बुधवार को ससुराल आ रहे थे. जहां से तीनों खाना खाने बाद रात 9 बजे के लगभग वापस अनूपपुर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान पसला गांव के पास अनूपपुर की ओर से जा रहे 33 वर्षीय राजेंद्र सिंह निवासी भालूगुड़ार थाना बिजुरी की मोटरसाइकिल तेज गति के कारण आपस मे टकरा गई.

सिर में चोट लगने से मौत :इस हादसे में संतराम पाव के सिर मे गम्भीर चोट लगने घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे चिरंजीव पाव, रामखेलावन पाव को चोटें आईं. वहीं राजेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट आने पर प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर से बिलासपुर के लिए रेफर किया गया. घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा मृतक संतराम पाव के परिजनों को सूचना दी गई.

Sidhi Road Accident: ऑटो सवार लोगों को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौके पर मौत, 7 घायल

डायल 100 घायलों को अस्पताल भेजा :गुरुवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर मृतक के शव का पंचनामा करने बाद पीएम कराकर जांच प्रारंभ की गई. दोनों मोटरसाइकिलों की रफ्तार तेज थी इसलिए बुरी तह से क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना मिलने पर 100 डायल पुलिस एवं कोतवाली अनूपपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details