अनूपपुर। जिले के चचाई थाना क्षेत्र बरगवां में एक किसान ने जंगली सूअर के शिकार के लिए 11 केवीए की लाइन का सहारा लिया. बिजली चोरी कर बिछाए तार में करंट प्रवाहित होने से बेटे के साथ फसल की रखवाली करने जा रहे बुजुर्ग किसान की मौत हो गई. बिजली की चपेट में आने से किसान का हाथ पैर व शरीर का अन्य हिस्सा झुलस गया था.
रात्रि 9 बजे का हादसा :बरगवां निवासी रामस्वारथ राजभर ने गांव से दो किलोमीटर दूर अपने खेत में धान की फसल लगाई है, जो अब कटाई के करीब है. रामस्वारथ राजभर का खेत जंगल से घिरा है. इसलिए जंगली सुअर अक्सर किसानों की फसलों को चौपट कर देते हैं. रामस्वारथ राजभर अपने बेटे के साथ खेत की रखवाली करने के लिए रात लगभग 9 बजे घर से निकला. किसान पिता-पुत्र आपस में बतियाते हुए पैदल अपने खेत जा रहे रहे. इस बीच श्री हनुमान मंदिर से लगे हुए डैम के किनारे राश्ते में लगे तार में करंट से रामस्वारथ राजभर टकरा गया.