अनूपपुर।ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर मंदिर स्थापित है, वहां पर पांच रास्तों का समागम बना हुआ है. ग्रामीणों का इस मंदिर में विशेष आस्था है. दुर्गा नवरात्रि में दुर्गा पूजन तथा चैत्र नवरात्रि मे अशोक के पेड़ के चबूतरे पर ज्वार बुवाई कर ग्रामीणों द्वारा पूजा पाठ किया जाता है. रोजाना इस मंदिर पर ग्रामीण आकर पूजा-पाठ करते हैं.
MP Anuppur मंदिर के सामने चबूतरे पर सुअर की बलि देने से ग्रामीणों में रोष, दहशत का माहौल - दहशत का माहौल
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पयरी नंबर दो मे अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. गांव के हृदयस्थल के रूप में जाने वाले स्थान हनुमान मंदिर पंचवटी के सामने चबूतरे पर रविवार की रात सुअर की बलि अज्ञात लोगों द्वारा दी गई. सुबह जैसे लोगों को पता चला तो दहशत का माहौल बन गया. हालांकि इस मामले को लेकर अब तक थाने में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है.
![MP Anuppur मंदिर के सामने चबूतरे पर सुअर की बलि देने से ग्रामीणों में रोष, दहशत का माहौल sacrifice pig on platform infront of temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17325558-thumbnail-3x2-b-aspera.jpg)
मंदिर के सामने चबूतरे पर सुअर की बलि देने से ग्रामीणों में रोष
Anuppur Forest range Bijuri में आवारा कुत्तों ने बोला चीतलों पर हमला, 2 की मौत
तंत्र-मंत्र की आशंका :ग्रामीणों ने जैसे ही अशोक पेड़ के चबूतरे पर सूअर की धड़ को देखा तो दहशत का माहौल बन गया. जिस जगह पर सूअर का धड़ पड़ा हुआ था, उसी के आसपास सिंदूर, टिकली, रंग गुलाल सहित पूजा-पाठ की सामग्री बिखरी हुई थी. लोगों ने बताया कि या घटना रात में घटित हुई है. ये घटना तंत्र-मंत्र से जुड़ी है. इससे अब ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.