मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर में बंद पड़ी खदान में अवैध उत्खनन करना पड़ा भारी, दर्दनाक हादसे का शिकार हुई 2 महिलाएं - शराब तस्करी करते महिला को पकड़ा

अनूपपुर के रामनगर थाना के बनगंवा नगर परिषद क्षेत्र में अवैध उत्खनन ने 2 महिलाओं की जान ले ली है. अनूपपुर जिला के थाना रामनगर में प्रेमनगर साइडिंग के बंद खदान में हादसा हुआ. जहां बंद पड़ी खदान में कोयले का अवैध उत्खनन करते समय दो महिलाओं की मौत हो गई हैं. जबकि ट्रेन से बैतूल से महाराष्ट्र शराब की तस्करी करते जीआरपी ने एक महिला को पकड़ लिया है. 100 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया है.

MP Anuppur Coal Mine
अनूपपुर में कोल माइन में हादसा

By

Published : May 28, 2023, 9:16 PM IST

अनूपपुर में कोल माइन में हादसा

अनूपपुर।मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की प्रेमनगर साइडिंग के नाम से पहचाने जाने वाले बंद खदान में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां खदान धंसने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. वहीं अन्य लोगों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है. बनगंवा नगर परिषद क्षेत्र में हुए इस हादसे के बाद राजनगर पुलिस रेस्क्यू करने में जुटी हुई है. मृतक की पहचान कौशल्या देवी पति नागेंद्र पनिका के रुप में हुई है. दूसरी महिला का नाम इंद्र कली पति बिकम मेहरा उम्र लगभग 42 वर्ष इंद्रनगर वार्ड नंबर 13 बताया जा रहा है.

खदान में धंसी दो महिलाएं: जानकारी के मुताबिक, बंद पड़ी खदान में कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा था. इसी बीच खदान धंसने से यह हादसा हो गया. दो महिलाओं की मलबे में दबने से मौत की खबर है. मलबे को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. अब तक 2 महिलाओं की मृत होने की खबर आई है. वहीं पुलिस द्वारा अन्य किसी के मलबे में दबे होने की आशंका पर रेस्क्यू कर रही है. दोनों महिलाओं को बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया.

शराब तस्करी करते महिला को पकड़ा:बैतूल से महाराष्ट्र में ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बैतूल आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण ट्रेन से बैतूल से महाराष्ट्र शराब की तस्करी हो रही है. बैतूल के शराब ठेकेदारों द्वारा ये तस्करी कराई जा रही है. जिस पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा कार्रवाई की जा रही है, लेकिन आबकारी विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसके कारण तस्करी लगातार जारी है. जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते महाराष्ट्र के वर्धा निवासी एक महिला को पकड़ा गया है. महिला बैतूल शहर के टिकारी के शराब दुकान से 100 क्वार्टर अंग्रेजी शराब खरीदकर ट्रेन से महाराष्ट्र लेकर जा रही थी. जीआरपी की टीम ने टिकारी की शराब दुकान के सेल्समैन इटारसी निवासी चंद्रगुप्त को गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी ने दोनों के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details