अनूपपुर। कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थकों द्वारा भाजपा के प्रत्याशी के पति और उनके समर्थकों के गिरफ्तारी की मांग की गई है. सोमवार देर रात तक लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो गई. भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला. पुलिस और विधायक की समझाइश के बाद हालात काबू में आ सके. इसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना में लिया है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप :कोतमा में मंगलवार को मतदान है. इसके पूर्व रात्रि 26 सितंबर को दोनों प्रमुख राजनैतिक गुटों में झड़प हो गई. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी वैशाली ताम्रकार के पति बद्री ताम्रकार पर जानलेवा हमला हुआ. हमले में बद्री ताम्रकार घायल हो गए. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी सहित भाजपा के समर्थको पर हमला करने और मारपीट के आरोप लगये गए. सोशल मीडिया में भाजपा प्रत्याशी ने वीडियो जारी कर कांग्रेस पर भी बाहरी लोगों को बुलाकर मारपीट करने के आरोप लगाए.
एसपी पहुंचे कोतमा :कोतमा में मतदान के पूर्व लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ते देख अनूपपुर पुलिस अधीक्षक स्थिति संभालने पहुंचे. जहां आचार संहिता होने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में देर रात तक सड़कों पर हंगामा होता रहा. वहीं लगभग रात्रि 2 बजे रात तक कांग्रेस समर्थक रोड पर बैठकर भाजपा प्रत्याशी पति और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. देर रात तक घायल प्रत्याशी पति को सड़कों में गाड़ी में रखकर घुमाया गया और प्रशासन सहित पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.