मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Anooppur मतदान से पहले भिड़े BJP व Congress कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी का पति घायल, देर रात्रि दो बजे तक हंगामा - देर रात्रि दो बजे तक हंगामा

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के तहत मतदान की पूर्व रात्रि 26 सितंबर को देर रात भाजपा और कांग्रेस के वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. जहां दो गुटों में हाथापाई और मारपीट हुई. इससे कोतमा थाना क्षेत्र के हालात बेकाबू हो गए. कांग्रेस प्रत्याशी इस हमले में घायल गए. देर रात तक पब्लिक द्वारा सड़कों पर हंगामा किया गया. पुलिस प्रशासन और भाजपा के विरोध में नारे लगाए गए. BJP Congress workers clashed, candidate Husband injured, Tension late night, Accused attacking BJP, MP Anooppur election

BJP Congress workers clashed
मतदान से पहले भिड़े BJP व Congress कार्यकर्ता

By

Published : Sep 27, 2022, 12:51 PM IST

अनूपपुर। कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थकों द्वारा भाजपा के प्रत्याशी के पति और उनके समर्थकों के गिरफ्तारी की मांग की गई है. सोमवार देर रात तक लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो गई. भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला. पुलिस और विधायक की समझाइश के बाद हालात काबू में आ सके. इसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना में लिया है.

मतदान से पहले भिड़े BJP व Congress कार्यकर्ता

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप :कोतमा में मंगलवार को मतदान है. इसके पूर्व रात्रि 26 सितंबर को दोनों प्रमुख राजनैतिक गुटों में झड़प हो गई. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी वैशाली ताम्रकार के पति बद्री ताम्रकार पर जानलेवा हमला हुआ. हमले में बद्री ताम्रकार घायल हो गए. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी सहित भाजपा के समर्थको पर हमला करने और मारपीट के आरोप लगये गए. सोशल मीडिया में भाजपा प्रत्याशी ने वीडियो जारी कर कांग्रेस पर भी बाहरी लोगों को बुलाकर मारपीट करने के आरोप लगाए.

एसपी पहुंचे कोतमा :कोतमा में मतदान के पूर्व लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ते देख अनूपपुर पुलिस अधीक्षक स्थिति संभालने पहुंचे. जहां आचार संहिता होने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में देर रात तक सड़कों पर हंगामा होता रहा. वहीं लगभग रात्रि 2 बजे रात तक कांग्रेस समर्थक रोड पर बैठकर भाजपा प्रत्याशी पति और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. देर रात तक घायल प्रत्याशी पति को सड़कों में गाड़ी में रखकर घुमाया गया और प्रशासन सहित पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.

मतदान से पहले भिड़े BJP व Congress कार्यकर्ता

दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया

थाने में भड़के विधायक :थाने में मौजूद कोतमा विधानसभा के विधायक सुनील सराफ ने कहा कि अगर आज ही हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो किसी भी पोलिंग बूथ में वोट नहीं पड़ने दूंगा. सभी पोलिंग बूथ में ताला लगा दूंगा. वहीं देर रात पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के बाद हंगामे को शांत करवाया गया. शिवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओपी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

BJP Congress workers clashed, candidate Husband injured, Tension late night

ABOUT THE AUTHOR

...view details