अनूपपुर।अनुभूति कार्यक्रम में अनूपपुर वन मंडल अधिकारी केवी सिह अनूपपुर प्रशिक्षु प्रभारी विवेक सिंह कोतमा वन परीक्षेत्र अधिकारी विकास सेठ, बिजुरी वन परिक्षेत्र अधिकारी जीतू सिह बघेल, मास्टर ट्रेनर श्रवण कुमार पटेल, शशिधर अग्रवाल सहित कोतमा रेंज के वन कर्मचारी दालसागर सरपंच पाल सिंह बरतराई सरपंच कुंवर सिंह व स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
MP Anuppur कोतमा के शिवलहरा धाम पर अनुभूति कैंप, छात्रों ने जाना वनों व वन्यजीवों का महत्व - अनूपपुर जिले के कोतमा वन मंडल
अनूपपुर जिले के कोतमा वन मंडल विभाग व मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा वन क्षेत्र में रह रहे स्कूली छात्र-छात्राओं को वन्य प्राणी के बारे में जागरूकता के साथ क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला, पेड़ों को पहचानना, पक्षियों और जानवरों की आवाज निकाल कर उनकी पहचान करना सिखाया गया.
![MP Anuppur कोतमा के शिवलहरा धाम पर अनुभूति कैंप, छात्रों ने जाना वनों व वन्यजीवों का महत्व MP Anuppur Anubhuti camp at Kotma Shivlhara Dham](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17235531-888-17235531-1671282033077.jpg)
MP Anuppur कोतमा के शिवलहरा धाम पर अनुभूति कैंप
स्कूलों के 125 से अधिक प्रतिभागी शामिल :गौरतलब है कि अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लतार वा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोडी - पोडी 125 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता दी. कार्यक्रम के अंत में वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.