अनूपपुर। इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक (Indira Gandhi National Tribal University) में नवीन शैक्षणिक आवासीय भवन और कृषि विज्ञान केंद्र के बीज भंडारण भवन का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने वर्चुअली उद्घाटन किया. अवसर पर विश्वविद्यालय संस्था को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जनजाति परंपरा और समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए विश्वविद्यालय को प्रयास करना चाहिए. जनजाति समाज से जुड़े विषयों पर शोध करने की जरूरत है.
अमरकंटक आएंगे शाह :अमित शाह ने कहा "मैं निश्चित तौर पर अमरकंटक आऊंगा. क्योंकि यह विश्वविद्यालय ऐसे स्थान पर है जहां करोड़ों लोगों की जीवनदायिनी मां नर्मदा का उद्गम स्थान है. यह वही स्थान है जहां विभूति शंकराचार्य को अपने जीवन का पथ मिला था. यह वह जगह है जहां पूरा क्षेत्र औषधि गुणों से युक्त दुर्लभ वनस्पतियों को अपने आंचल में छिपा कर बैठा हुआ है."
कांग्रेस पर साधा निशाना: केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि "करोड़ों लागत से दोनों भवन बने हैं जो विश्वविद्यालय को परिपूर्ण बनाने की दिशा में योगदान देंगे. उपज के भंडारण की सुविधा जनजाति किसानों को विश्वविद्यालय के साथ जोड़ने का काम करेगी. जनजाति क्षेत्र में विश्वविद्यालय इस उद्देश्य को लेकर स्थापित किया जाता है कि जनजाति संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन हो. जनजाति समाज के किसान भाई बहन यूनिवर्सिटी से जुड़ेंगे तो विश्वविद्यालय को अपने उद्देश्य को हासिल करने में बहुत बड़ा फायदा होगा." शाह ने कहा कि "अटल बिहारी जब प्रधानमंत्री बने तो उससे पहले जनजाति मंत्रालय छोटा हुआ करता था. कांग्रेस ने जनजाति समाज के कल्याण, संस्कृति, साहित्य और कला को महत्व नहीं दिया."