अनूपपुर।सौरभ जैन निवासी जैतहरी ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरा खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैतहरी में है. शुक्रवार लगभग 2 बजे योनो एप का सर्वर नहीं चल रहा था. जिस वजह से सौरभ जैन ने परेशान होकर सोशल मीडिया के माध्यम से बैंक का नंबर निकाल कर उस पर संपर्क किया.
MP Anuppur : मोबाइल फोन पर लिंक खोलने के बाद अकाउंट से उड़ गए 90 हजार, पीड़ित पहुंचा SP के पास - लिंक खोलने के बाद उड़ गए 90 हजार
अनूपपुर जिले मे एक बार फिर धोखाधड़ी कर पैसे निकालने का मामला सामने आया है. जहां एफडी खाते से 90 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई. फिलहाल सौरभ जैन ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है.पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पीड़ित ने किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक खोली. इसके कुछ देर बार राशि एकाउंट से निकल गई. पीड़ित ने बताया कि उसने अपने एकाउंट के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी और न ही ओटीपी किसी को बताया.
1 करोड़ रुपए की व्यापारी को लगाई चपत, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
लिंक खोली तो उड़ गए रुपये :संपर्क के दौरान एक व्यक्ति ने उसे एक लिंक भेजी. अनजान नंबर से आए लिंक पर योनो बैंक के अपडेट का मैसेज था. सौरभ जैन ने लिंक ओपन की. लिंक ओपन करते ही एफडी खाते से अनजान व्यक्ति ने 90 हजार रुपए की राशि उड़ा ली. जबकि सौरभ जैन ने किसी भी अनजान व्यक्ति को योनो लॉगिन की ओटीपी कॉल के माध्यम से नहीं बताया. सौरभ जैन ने बताया कि उसकी बहन की अगले माह शादी है, जिसके लिए उसने एफडी में पैसे जमा किए थे.