मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Anuppur News अनूपपुर जिले के लपटा में बाइक की टक्कर से 7 साल के बालक की मौत, अज्ञात बाइकर फरार - अज्ञात बाइकर फरार

अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम लपटा के मेन रोड में सोमवार की दोपहर मोटरसाइकिल से टकराने पर एक 7 वर्षीय बालक घायल हो गया. उसकी उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई. ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस ने मृत बालक के शव का पंचनामा पीएम की कार्रवाई करवाई. MP Anuppur News, Accident 7 year old boy, Boy killed accident, biker absconding

Boy killed accident
बाइक की टक्कर से 7 साल के बालक की मौत

By

Published : Sep 26, 2022, 6:59 PM IST

अनूपपुर।जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम लपटा निवासी संपत सिंह का 7 वर्षीय बालक दीपक सिंह सोमवार को दोपहर 12 बजे बाइक ने टक्कर मारी. वेंकटनगर की ओर से एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने बालक को ठोकर मार दी. इससे बालक के सिर तथा पैर में चोट आई. आसपास के लोगों द्वारा उसे लपटा अस्पताल में दिखाने बाद डॉक्टर द्वारा एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया.

Shivpuri School Bus Accident: टायर फटने से स्कूली छात्रों से भरी बस पलटी, छात्रों को खिड़की से निकाला गया बाहर

पिता करते हैं बाहर रहकर मजदूरी :उपचार दौरान दोपहर में बालक की मौत हो गई. अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ठोकर मारने के बाद खूंटाटोला की ओर तेजी से भाग गया. पुलिस बालक की मां का बयान दर्ज किया. बालक के पिता दो-तीन वर्षों से बाहर मजदूरी का करते हैं. समाचार लिखे जाने तक अज्ञात मोटर साइकिल और चालक की जानकारी नहीं मिल सकी. MP Anuppur News, Accident 7 year old boy, Boy killed accident, biker absconding

ABOUT THE AUTHOR

...view details