अनूपपुर।अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सोमवार को थाना कोतमा के ग्राम पैरीचुआ में सड़क किनारे बने फार्महाउस में अवैध कबाड़ रखे जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. फार्महाउस की देखरेख करने वाले 40 वर्षीय महेश चन्द्र पुत्र त्रिलोक चन्द्र निवासी मंडोली न्यू दिल्ली से कबाड़ के दस्तावेज के बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई :फार्म हाउस पर वहां रखे लगभग 110 टन अवैध स्क्रैब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 44 लाख रुपये है, जब्त किया गया. महेश चन्द्र एवं अमित कुमार दोनों निवासी मंडोली न्यू दिल्ली के विरुद्ध थाना कोतमा में धारा 379, 414 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर ने मंगलवार को बताया कि अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में सोमवार को थाना कोतमा के ग्राम पैरीचुआ में सड़क किनारे बने फार्महाउस में अवैध कबाड़ रखे जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी.