मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Anuppur फार्म हाउस से 44 लाख रुपए का 110 टन अवैध स्क्रैप जब्त - फर्म हाउस से 44 लाख रुपए का स्क्रैब जब्त

अनूपपुर जिले के एक गांव में अवैध रूप से फार्म हाउस पर रखे 110 टन स्क्रैप को पुलिस ने जब्त किया है. इसकी कीम 44 लाख रुपए आंकी गई है. इस बारे में अवैध भंडारण करने वाला कोई कागजात पेश नहीं कर सका.

110 tonnes of illegal scrub worth Rs 44 lakh seized
फर्म हाउस से 44 लाख रुपए का 110 टन अवैध स्क्रैब जब्त

By

Published : Jan 27, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 7:10 PM IST

अनूपपुर।अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सोमवार को थाना कोतमा के ग्राम पैरीचुआ में सड़क किनारे बने फार्महाउस में अवैध कबाड़ रखे जाने की सूचना मुखबिर से मिलने पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. फार्महाउस की देखरेख करने वाले 40 वर्षीय महेश चन्द्र पुत्र त्रिलोक चन्द्र निवासी मंडोली न्यू दिल्ली से कबाड़ के दस्तावेज के बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई :फार्म हाउस पर वहां रखे लगभग 110 टन अवैध स्क्रैब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 44 लाख रुपये है, जब्त किया गया. महेश चन्द्र एवं अमित कुमार दोनों निवासी मंडोली न्यू दिल्ली के विरुद्ध थाना कोतमा में धारा 379, 414 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवांर ने मंगलवार को बताया कि अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में सोमवार को थाना कोतमा के ग्राम पैरीचुआ में सड़क किनारे बने फार्महाउस में अवैध कबाड़ रखे जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी.

Anuppur News: चोरी करने घर में घुसा चोर, आहट पाकर रेलिंग से लटक कर करने लगा ड्रामा

आगे की कार्रवाई के लिए टीम गठित :एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में ग्राम पैरीचुआ रोड के किनारे बने फार्महाउस में छापा मारा गया. जहां बाड़े में बड़ी मात्रा में कॉलरी का कबाड़ पड़ा मिला. इसके संबंध में फार्महाउस की देखरेख करने वाले 40 वर्षीय महेश चन्द्र पुत्र त्रिलोक चन्द्र निवासी मंडोली न्यू दिल्ली से दस्तावेज की मांग की गई. लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. वहां पड़े लगभग 110 टन अवैध स्क्रैप को जब्त किया गया है. पूछताछ बताया गया कि यह कबाड़ रामनगर ओसीएम कॉलरी का है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में टीम गठित की गई है. जो इस संपूर्ण प्रकरण के बारे में जानकारी एकत्रित कर आगे की कार्रवाई करेगा.

Last Updated : Jan 27, 2023, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details