मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Anuppur News : तालाब में नहाने गए 11 साल के बालक की डूबने से मौत, ग्रामीणों ने शव निकाला - ग्रामीणों ने शव निकाला

अनूपपुर जिले के गांव बम्हनी में तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. वह तालाब में नहाने गया था. दोपहर को जब उसकी मां उसे खोजते हुए तालाब के पास पहुंची तो उसे किनारे पर अपने बेटे के कपड़े दिखाई दिए. इसके बाद महिला ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 11 year old boy died, Boy died drowning, Villagers took out body

11 year old boy died, Boy died due to drowning
तालाब में नहाने गए 11 साल के बालक की डूबने से मौत

By

Published : Oct 4, 2022, 2:47 PM IST

अनूपपुर। अनूपपुर से 25 किमी दूर स्थित ग्राम बम्हनी के बड़का तालाब में मंगलवार की सुबह नहाने गए 11 वर्षीय दीपू बैगा की तालाब में डूबने से मौत हो गई. कोतवाली अनूपपुर की पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. शव का शव परीक्षण कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया है.

तालाब किनारे दिखे कपड़े :बम्हानी गाव के निवासी खुटन बैगा का 11 वर्षीय पुत्र दीपू बैगा घर के पास स्थित बड़का तालाब में नहाने के लिए गया था. वह दोपहर तक घर नहीं पहुंचा इस बीच बच्चे को तलाश करते हुए मां जब दोपहर में बडका तालाब पहुंची तो तालाब के मैदान में दीपू के कपड़े दिखे. इस पर शोर करने पर ग्रामीणों द्वारा तालाब में खोजबीन की गई.

MP Boy Drowning Death: तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने तालाब से निकाला शव :तलाशी के दौरान दीपू तालाब की गहरे पानी में डूबा हुआ मिला. ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना कोतवाली अनूपपुर में दिये जाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडेय पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. 11 year old boy died, Boy died due to drowning, Villagers took out body

ABOUT THE AUTHOR

...view details