मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Anuppur Boat Capsized: सोन नदी में नाव पलटी, बड़ा हादसा टला, सभी 24 छात्र तैरकर सुरक्षित बाहर निकले - anuppur sone river accident

अनूपपुर जिले में सोन नदी में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया. नदी में नाव पलट गई. इसमें 24 छात्र सवार थे. राहत की बात यह है कि ये सभी तैरकर सुरक्षित निकल गए. दरअसल, सभी छात्र नदी के दूसरे पार स्थित स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गई. नदी पर पुल नहीं बन पाने के कारण छात्रों को रोजाना इसी तरह नदी पार करनी पड़ती है. (MP Anuppur News) (Anuppur Boat capsized) (Boat capsized Son river)

MP Anuppr big accident averted
सोन नदी में नाव पलटी 24 छात्र तैरकर सुरक्षित बाहर निकले

By

Published : Sep 22, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 5:52 PM IST

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में विकास कार्य कितनी तेज गति से चल रहे हैं, इसकी पोल फिर खुल गई. अनूपपुर जिले में जिला मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूर चचाई इलाके में सोन नदी पर पुल सात साल बन रहा है लेकिन अभी तक नहीं बन सका. मजबूर होकर लोगों को नाव की मदद से नदी पार करनी पड़ती है. ऐसे में कभी भी हादसे का डर रहता है. इसी क्रम में गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे सोन नदी में बड़ा हादसा टल गया. नाव में सवार सभी छात्र तैरकर बाहर सुरिक्षत निकल गए. ये सभी छात्र नदी के दूसरे पार स्कूल में पढ़ने जा रहे थे. (MP Anuppur News) (Anuppur Boat capsized) (Boat capsized Son river)

चित्रकूट के भरत घाट में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी 35 लोग थे सवार

छात्रों ने कूदकर और तैरकर बचाई जान :अनूपपुर के उप मंडल मजिस्ट्रेट कमलेश पुरी ने बताया कि नाव में सवार सभी 24 छात्र कूद गए और सुरक्षित तैरने में कामयाब रहे. नाव के पलटने का कारण की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि ये सभी छात्र अपनी अपने गंतव्य तक पढ़ने के लिए जा रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार, बकेली, पोंडी, कोडयाली, खाड़ा, मानपुर और कुछ अन्य क्षेत्रों के छात्र नाव का उपयोग करते हैं. यहां पुल नहीं होने के कारण सभी छात्र नदी के दूसरे पार स्थित एक्सीलेंस स्कूल पढ़ने जा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि ये पुल पिछले सात वर्षों से बन रहा है. लेकिन अभी तक कंप्लीट नहीं हो सका. (MP Anuppur News) (Anuppur Boat capsized) (Boat capsized Son river)

Last Updated : Sep 22, 2022, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details