अनूपपुर। कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग और विधुत विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपनी जान जोखिम में डाल कर भी काम कर रहे हैं. ऐसे कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह, अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम ने पुष्प वर्षा कर चंदन लगाकर श्रीफल भेंट किया गया.
कोरोना से जंग : सांसद और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान - अनूपपुर न्यूज
अनूपपुर में कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी अपनी सेवाएं दे रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों का शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह और अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया.
![कोरोना से जंग : सांसद और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान MP and BJP workers felicitate officer-employees Amid Lockdown in anuppur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6777594-1016-6777594-1586782294743.jpg)
सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि मैं ऐसे कर्मवीर योद्धाओं का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के डर के बावजूद आपके सेवा में 24 घंटे तत्पर्य रहकर सेवा दे रहे हैं.
सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद भी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे बेसहारा गरीब दिहाड़ी मजदूर, जरूरतमंद व्यक्तियों तक स्थानीय प्रशासन द्वारा उनका सहयोग कर खाद्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है. मैं ऐसे कर्मचारी अधिकारियों का अपने और भारतीय जनता पार्टी की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं.