अनूपपुर। जिले में कोरोना के कहर के बीच एक राहत भरी खबर है. अनूपपुर में वैक्सीनेशन का कार्य जोरो से चल रहा है. यहां 18 वर्ष से लेकर 60 से अधिक उम्र वाले लोग उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवा रहे हैं. एक आंकड़े के मुताबिक जिले में अब तक कुल 71 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना के टीके का डोज ले चुके हैं. इसमें पहले और दूसरे डोज वाले लोग शामिल हैं.
अनूपपुर में टीकाकरण के आंकड़े
बता दें कि जिले में 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष और इससे अधिक आयु के व्यक्तियों में उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है. अब तक कुल 71 हजार 796 व्यक्तियों ने कोविड-19 टीके लगवा चुके हैं. इसमें 61 हजार 664 व्यक्तियों ने पहला और 10 हजार 132 व्यक्तियों ने दूसरा डोज लिया है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 218 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम डोज दिया जा चुका है. वहीं 3 हजार 54 हेल्थ केयर वर्करों को दूसरा डोज भी लग चुका है.
कोरोना के खिलाफ एक्शन में प्रशासन, लागू किए सख्त नियम
उन्होनें बताया कि 2 हजार 458 फ्रंट लाइन वर्करों को प्रथम और 1 हजार 623 फ्रंट लाइन वर्करों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. उनके अनुसार 18 से 44 वर्ष के 1425 व्यक्तियों को प्रथम डोज दिया जा चुका है. वहीं 45 से 59 वर्ष के 30 हजार 954 व्यक्तियों को प्रथम और 2 हजार 830 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया है. इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 22 हजार 609 व्यक्तियों को प्रथम और 2 हजार 625 व्यक्तियों को कोविड-19 का दूसरा डोज लगाया जा चुका है.