अनूपपुर। सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या पर दिए फैसले को देश की जनता के सभी धर्म और समाज के लोगों ने सम्मान पूर्वक स्वीकार किया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले और मिलाद-उन-नबी त्यौहार के मद्देनजर अनूपपुर में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. रैलियों और सभा पर रद्द कर दिए गए थे. जिलेभर में पुलिस की मुस्तैदी की वजह से माहौल शांतिपूर्ण है.
अनूपपुर में तैनात 300 से ज्यादा पुलिस बल, शांति बनाए रखने की अपील
सुप्रीम कोर्ट के आयोध्या पर फैसले और त्योहारों के मद्देनजर अनूपपुर में 300 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए गए. पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और तहसीलदार ने अपने-अपने क्षेत्र में राउंडअप भी किया.
अनूपपुर में तैनात पुलिस बल
चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए थे. त्योहारों और धारा-144 जिलेभर में लगने के बाद और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुए 300 से भी ज्यादा पुलिस पल सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे. पुलिस अधीक्षक और जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में राउंडअप पर रहे.
Last Updated : Nov 10, 2019, 11:01 PM IST