अनूपपुर। जिले में कुपोषण को खत्म करने के लिए सरकार अन्न उत्सव का आयोजन करा रही है. ताकि बच्चे कुपोषण का शिकार न हो सकें. लेकिन इस आयोजन में भारी लापरवाहियां भी देखने को मिली. जिससे कुपोषण के मामले कम नहीं हो रहे हैं. इसी को लेकर कलेक्टर ने अन्न उत्सव की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.
- अन्न उत्सव की होगी मॉनिटरिंग
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय दुकानों पर नियमित रूप से अन्न उत्सव का आयोजन कर लोगों को उचित मूल्य पर राशन सामग्री बांटी जाए और इसमें गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाए. बैठक में अपर कलेक्टर सरवोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
अन्न उत्सव की ली जानकारी
कलेक्टर ने कहा कि यह देखा जाए कि कितनी नवीन राशन पर्चियां बनीं और कितनी राशन पर्चियां उपभोक्ताओं को बांटी गईं. उन्होंने अन्न उत्सव की दुकानवार समीक्षा करने के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव व्यवस्था में सुधार किया जाए. आशीर्वाद योजना के तहत बुजुर्ग, निःशक्त व्यक्तियों को घर-घर जाकर राशन पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए. कलेक्टर ने कुपोषण की रोकथाम के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले की अपने स्तर पर बैठक लेकर समीक्षा करने के अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए.
धोखाधड़ी से सावधान! 24 घंटे में फ्रॉड के पांच मामले आए सामने