अनूपपुर।पुष्पराजगढ़ के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को कोजिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीएसपी से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले फुन्देलाल की आदिवासी क्षेत्रों में अच्छी पकड़ बताई जाती है. फुन्देलाल ने 1993 में राजनीति में कदम रखा था.
उपचुनाव में हार के बाद बदला जिलाध्यक्ष
अनूपपुर जिले में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद तत्कालीन जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. वहीं, नए जिलाध्यक्ष बनेफुन्देलाल विधायक के साथ-साथ आदिवासी विकास परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष का भी पद संभाल रहे हैं.