ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक फुन्देलाल बने अनूपपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष - आदिवासी विकास परिषद

पुष्पराजगढ़ के विधायक फुन्देलाल को अनूपपुर कांग्रेस कमेटी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जिले में फुन्देलाल की जनता में मजबूत पकड़ मानी जाती है और वह आदिवासी विकास परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.

MLA Fundelal
विधायक फुन्देलाल
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:13 PM IST

अनूपपुर।पुष्पराजगढ़ के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को कोजिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीएसपी से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले फुन्देलाल की आदिवासी क्षेत्रों में अच्छी पकड़ बताई जाती है. फुन्देलाल ने 1993 में राजनीति में कदम रखा था.

उपचुनाव में हार के बाद बदला जिलाध्यक्ष

अनूपपुर जिले में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद तत्कालीन जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. वहीं, नए जिलाध्यक्ष बनेफुन्देलाल विधायक के साथ-साथ आदिवासी विकास परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष का भी पद संभाल रहे हैं.

लोकतंत्र के सम्मान में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा

शिक्षक रह चुके हैं फुन्देलाल

अनूपपुर के नए जिलाध्यक्ष बनाए गए फुन्देलाल राजनीति में आने से पहले शिक्षक रह चुके हैं, उन्होंने 1993 में शिक्षक के पद से इस्तीफा देकर जिला पंचायत का चुनाव लड़ा था और वह कई वर्षों तक जिला पंचायत सदस्य भी रहे थे. जिसके बाद उन्होंने 2008 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था और फिर फुन्देलाल ने दोबारा 2013 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. तब से वह पुष्पराजगढ़ के विधायक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details