अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुना कॉलरी में रहने वाले युवक राहुल के साथ बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की और उसे अचेत अवस्था में डबल स्टोरी गार्डन के पास फेंक कर चले गए.
पहले की युवक से मारपीट फिर बाइक में लगाई आग - डबल स्टोरी गार्डन
जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने युवक से मारपीट की, उसके बाद बाइक में आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल और लहूलुहान अवस्था में युवक को देखकर घटना की सूचना भालूमाड़ा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कोतमा कॉलरी चिकित्सालय में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को बिलासपुर रेफर कर दिया है.
वहीं आज सुबह घायल युवक की बाइक राठौर मोहल्ले के पास जली हुई अवस्था में मिली, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. हालांकि अभी तक अपराधियों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.