अनूपपुर। प्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में जिले के प्रभारी और प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रदीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी ने 15 साल में जो जनता का पैसा लूटा था. जिनका इस तरह के कामों में उपयोग किया गया है. प्रदीप जायसवाल ने कहा कि हनी ट्रैप में पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री समेत कई विधायकों के नाम शामिल हैं.
हनी ट्रैप मामले में मंत्री प्रदीप जायसवाल का बड़ा बयान, कहा-पूर्व सीएम समेत कई मंत्रियों के हैं नाम - Minister of Minerals Pradeep Jaiswal
हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी ने 15 साल में जो जनता का पैसा लूटा था. उसका इस तरह से दुरुपयोग कर रहे है.
हनी ट्रैप केस में कांग्रेस नेताओं के नाम को लेकर प्रदीप जायसवाल से मीडिया ने सवाल किया था, जिस पर उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि 15 सालों से बीजेपी ने जनता से धन लूटकर खजाने में जमा किए हैं. हनी ट्रैप उसी का परिणाम है, जो बीजेपी के शासन के कार्यकाल के बाद सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद बहुत सारे बीजेपी के विधायक और कार्यकर्ताओं के नाम सामने आएंगे.
प्रदीप जायसवाल अनूपपुर में निशुल्क कोचिंग क्लास के उद्घाटन करने आए थे. इसी दौरान हनी ट्रैप को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. गौरतलब है कि हनी ट्रैप मामले की आरोपी श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन और बरखा को 30 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है. आरोपी आरती दयाल और मोनिका यादव को एक अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.