अनूपपुर।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जनप्रनिधियों और क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए वे गांवों में लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें समझाएं. प्रशासन लोगों को बीमारी से बचाने के लिए टेस्टिंग, दवाइयां, रेमडेसीविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और एंबुलेंस की व्यवस्था की है, लेकिन लोगों को इसका इस्तेमाल करना होगा. मंत्री ने यह बात जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की कही.
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, कोरोना रोकथाम की बनी रणनीति
फील्ड में जाकर लोगों को जागरूक करें
मंत्री ने कहा कि ग्राम स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी बनी है, लेकिन इनके सदस्य गांवों में जाकर लोगों को नहीं समझाते और लोग बीमारी को दूर करने के लिए दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने से दूर भागते हैं. मंत्री ने सदस्यों से कहा कि वे फील्ड में जाकर देखें कि कोरोना के संक्रमण को कैसे कम करें. उन्होंने कहा कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें समझाना आवश्यक है कि वे टेस्टिंग कराएं, दवाइयां खाएं, टीके लगवाएं. यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां लोगों की भ्रांतियों को दूर करना और उन्हें समझाना आवश्यक है. जब पढ़े-लिखे लोग ही इलाज कराने से डरेंगे, तो कोरोना संक्रमण कैसे कम होगा.