अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र के डोंगरियाकला और पैरीचुआ गांव में खनिज विभाग ने दो पत्थर खदानों पर शिकंजा कसा है. कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने सात अगस्त को निरस्त करते हुए आठ अगस्त को मेमर्स सिटी इंटरप्राइजेज और अमित मिनरल्स में लगी क्रेशर मशीनों को सीज कर दिया है. बता दें कि इन भंडारण स्थल पर शर्तों का उल्लंघन करते हुए क्रेशर संचालन किया जा रहा था.
नोटिस का नहीं मिला संतोषजनक जवाब, खनिज विभाग ने दो पत्थर खदानों को किया सीज
अनूपपूर के कोतमा में बीते दिनों दो खदानों को अनियमितता बरतने पर नोटिस जारी किए गए थे. जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों खदानों को सीज कर दिया गया है.
तहसील कोतमा आराजी खसरा क्रमांक 97 रकवा 0.405 हेक्टेयर क्षेत्र में 12 दिसंबर 2021 तक की कालावधि के लिए खनिज पत्थर, गिट्टी, स्टोन डस्ट के भंडारण बेचने के लिए खनिज व्यापारिक अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन करने पर जारी नोटिस का जवाब नहीं दिया था. इसी संबंध में कार्रवाई करते हुए मशीनों को सीज कर दिया गया है. खनिज अधिकारी पीपी राय ने बताया की कोतमा तहसील क्षेत्र के डोंगरियाकला में संचालित मेमर्स सिटी इंटरप्राइजेज श्वेता गोयनका को नोटिस जारी किया गया था. जिसका आज तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसी संबंध में कार्रवाई करते हुए खदानों को सील कर दिया गया है.