अनूपपुर।जिले के अंतर्गत अनूपपुर, जैतहरी, पुष्पराजगढ़, और कोतमा ब्लॉक में नल जल योजना के तहत ग्रामीणों को पानी सप्लाई के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ओवरटेंको का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में कराया जा रहा हैं. वर्तमान में जिले में लगभग 40-45 ओवरटेंकों का निर्माण ठेकेदार द्वारा जारी हैं. वहीं निर्माण कार्यों के दौरान मजदूरों के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं.
- टैंक निर्माण में मजदूरों की जान से खिलवाड़
ओवरटेंक निर्माण में जमीन से 30 फीट ऊपर 7-8 मजदूर एक ओवर टैंक निर्माण के कार्य में लगे हुए हैं. लेकिन मजदूरों के लिए ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार की सुरक्षा का इंतजाम नहीं है. मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने के लिए मजबूर है. एक टैंक निर्माण में कार्य कर रहे मैनेजर ने बताया कि हमें ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं दी जाती है. इस बाबत जब मैनेजर से सवाल किया गया तो उसने गोलमोल जवाब दिया.
गौरतलब है कि जिला प्रशासन को टैंक निर्माण की ओर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि सैकड़ों मजदूर बिना सुरक्षा के अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं