अनूपपुर। जिले के वेंकटनगर रेलवे स्टेशन पर बिलासपुर से कटनी जाने वाली मेमू ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई. ट्रेन आने के इंतजार में बैठे यात्री दिलीप दुबे और कामता यादव ने टूटी पटरी देखकर तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
वेंकटनगर में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची मेमू ट्रेन, यात्री की सूझबूझ से टला हादसा - anuppur news
अनूपपुर जिले के वेंकटनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. बता दें कि स्टेशन पर पटरी टूटी हुई थी, जिसे देखते ही एक यात्री ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी और हादसा टल गया.
दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची मेमू ट्रेन
बता दें कि ट्रेन 10 बजे वेंकटनगर पहुंचती है. स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे दिलीप दुबे की नजर टूटी हुई पटरी पर पड़ी, तो उसने इसकी जानकारी तुरंत स्टेशन मास्टर को दी. पटरी टूटी होने की जानकारी मिलते ही ट्रेन को स्टेशन से कुछ दूरी पर रोक दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.