मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध वसूली को लेकर ट्रक मालिकों का धरना,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - अवैध वसूली

रामनगर थाना चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. विरोध में ट्रक मालिकों ने धरना प्रदर्शन कर चेकपोस्ट प्रभारी को हटाए जाने की मांग की.

ट्रक मालिकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 2, 2019, 10:32 PM IST

अनूपपुर: जिले के रामनगर थाना के पास चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. अवैध वसूली के विरोध में ट्रक मालिकों ने धरना प्रदर्शन कर चेकपोस्ट प्रभारी को हटाए जाने की मांग की. अवैध वसूली को लेकर ऋतु शुक्ला चेकपोस्ट प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा .

अवैध वसूली को लेकर ट्रक मालिकों का धरना,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

वाहन मालिकों का कहना है कि गाड़ी के सभी कागज होने पर भी एक पर्ची कटानी पड़ती है जो सरकारी पर्ची नहीं होती है.ट्रक एसोसिएशन एवं ट्रक मालिकों का आरोप है कि चेकपोस्ट प्रभारी गैर सरकारी व्यक्तियों के द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली करने के साथ साथ अभद्रता भी करते हैं.
ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा की अगर अवैध वसूली पर शीघ्रता से कार्रवाई नहीं की गयी तो आगामी 9 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की बात कही. एक माह पहले भी ट्रक एसोसिएशन द्वारा चेकपोस्ट प्रभारी के विरोध में विधायक तथा अन्य अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details