अनूपपुर। अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट चचाई (Amarkantak Power Plant) में भीषण आग (Fire) लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पावर प्लांट की दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. कई घंटों की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट में भीषण आग चौथी मंजिल के एमसीआर रूम में लगी थी आग
बताया जा रहा है कि आग (Fire) की शुरुआत अमरकंटक पावर प्लांट (Amarkantak Power Plant) की चौथी मंजिल पर बने एमसीआर रूम से हुई थी. इस रूम को पावर प्लांट का स्टीम रूम भी कहा जाता है. आग कैसे लगी इसके बारे में अभी किसी को जानकारी नहीं है.
Video: आग का गोला बनी कार, फिर भी बच गए उसमें बैठे लोग
बताया जा रहा है कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. अभी तक पावर प्लांट की तरफ से किसी तरह का नुकसान होने की जानकारी नहीं दी गई है.