अनूपपुर। जिले के श्रमिक नगर पकरिहा पंचायत में रहने वाले 47 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक युवक को अचानक बुखार आया, फिर दस्त की भी शिकायत होने लगी. गंभीर हालत में युवक को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बुखार आने के बाद हुई मौत
परिजनों के मुताबिक मृतक ने 11 अप्रैल को युवक को बुखार आया, उसके बाद उसे दस्त की शिकायत हुई. हालत गंभीर होने पर, परिजन मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.