मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर: WRD की लापरवाही के कारण अमरकंटक में बना माधव सरोवर डैम हुआ धराशायी - माधव सरोवर डैम टूटा

अमरकंटक नगरी में बनाया गया माधव सरोवर डैम टूट कर धराशायी हो गया है. WRD को जानकारी होने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके कारण डैम टूट गया.

Madhav Sarovar Dam razed in Amarkantak
अमरकंटक में बना माधव सरोवर डैम हुआ धराशाई

By

Published : Sep 5, 2020, 9:11 AM IST

अनूपपुर।जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में वैसे तो कई डैम बने हैं, लेकिन इन बनाए गए डैम की पोल खुलती नजर आ रही है. पिछले साल पुष्कर डैम टूटकर पूरी तरह से धराशायी हो गया था, जिसकी मरम्मत का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. वहीं इस साल माधव सरोवर डैम भी टूट कर धराशायी हो गया है.

बता दें कुछ दिन पहले माधव सरोवर डैम में हफ्तों से पानी ऊपर से रिसाव कर रहा था, जिसकी जानकारी WRD को होने के बाद भी उस जगह पर मरम्मत का काम नहीं किया. जिसके फलस्वरूप डैम धराशायी हो गया, और ऊपर के भाग से रास्ता बनाते हुए बुधवार की रात्रि लबालब भरा डैम बहने लगा.

वहीं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उस स्थान का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह शर्मनाक बात है कि wrd को जानकारी होते हुए भी मरम्मत का कार्य नही किया गया. उन्होंने कहा कि वह जिले के कलेक्टर से बात करेंगे और विधानसभा सत्र में भी प्रश्न उठाएंगे.

पुष्पराजगढ़ विधायक ने कहा कि ये सब लापरवाही का नतीजा है, अमरकंटक टूरिस्ट प्लेस है यहां पूरे भारत से लोगों का आवागमन बना रहता है. जंगल ,वन और पानी यहां की सुंदरता है जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details