अनूपपुर।पतित पावनी मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय नर्मदा जन्मोत्सव का आयोजन 27 जनवरी से मां नर्मदा मंदिर प्रांगण अमरकंटक से शुरू हुआ. मां नर्मदा शोभा यात्रा से कार्यक्रम की सुरुआत की गई. शोभायात्रा श्रीनर्मदा मंदिर उद्गम से पूरे नगर में गाजे-बाजे ढोल-नगाड़े के साथ निकली . इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने अपनी कला का प्रर्दशन किया. इस दौरान पूरे अमरकंटक को दुल्हन की भांति सजाया गया. बता दें कि मां नर्मदा का प्राकट्य स्थल नर्मदा उद्गम कुंड है.
अनुराधा पोडवाल ने मन मोहा :शोभायात्रा के रास्ते में भक्तों द्वारा जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान कल्याण आश्रम के प्रमुख हिमांद्री मुनी महाराज, शांति कुटी के महंत श्रीराम भूषण दासजी महाराज, नर्मदा मंदिर के पुजारी नीलू महाराज सहित भारी भीड़ रही. वहीं शनिवार को मां नर्मदा के प्रकटोत्साव पर मां नर्मदा की विषेश पूजा अर्चना की गई. शाम को अपनी मधुर आवाज से लोगों की चहेती गायिका अनुराधा पौडवाल अपने मधुर संगीत से भव्यता प्रदान की. इस अवसर पर मां नर्मदा मन्दिर, उद्गम स्थल एवं मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया, संवारा गया.