अनूपपुर। मैकल पर्वत में स्थित अमरकंटक समुद्र तल से 1 हजार 65 मीटर ऊंचे स्थान पर है, जिसे पवित्र नदी नर्मदा उद्गम कुंड कोटि तीर्थ के नाम से जाना जाता है. यहां मंदिरों के झुंड, सोन और जोहिला नदी के उद्गम स्थल, ऋषि-मुनियों की तपोस्थली होने के कारण अमरकंटक को तीर्थराज भी कहा जाता है. वहीं भगवान शंकर, ऋषि दुर्वासा, कपिल व्यास और भृगु ऋषि समेत कई महान ऋषियों ने वर्षों तक अमरकंटक में तपस्या की थी. इस कारण इसे पवित्र तपोस्थली भी कहा जाता है.
नदियों का उद्गम स्थल अमरकंटक
अमरकंटक में नर्मदा, सोन और जोहिला जैसे पावन नदियों का उद्गम स्थल है. अमरकंटक में नर्मदा अपने उद्गम स्थल से पश्चिम दिशा की तरफ बहती है. माना जाता है कि देश की एकमात्र नर्मदा नदी ही ऐसी नदी है, जो उल्टी दिशा में बहती है. किंवदंतियों में कहां जाता है कि नर्मदा अपनी शादी से नाखुश होकर क्रोध में नर्मदा अपनी दिशा परिवर्तित कर ली और चिरकाल तक अकेले ही बहने का निर्णय ले लिया. नर्मदा को भगवान शिव की पुत्री कहा जाता है. यही कारण है कि उद्गम स्थल के चारों ओर भगवान शिव से जुड़े हुए शिव परिवार के मंदिर पाए जाते हैं.
सोनभद्र उद्गम स्थल
अमरकंटक की दूसरी बड़ी नदी सोनभद्र है, जिसे सोन नदी के नाम से जाना जाता है. मैकल पहाड़ियों की चोटी से एक छोटे से कुंड से निकलते हुए सोन नदी झरने के रूप में यहां से बहती हुई चली जाती है. सोनभद्र को नर्मदा का प्रेमी कहां जाता है और जोहिला नदी को नर्मदा नदी की सहेली का दर्जा प्राप्त है. नर्मदा उद्गम स्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर है सोनभद्र का उद्गम स्थल, यह मध्य प्रदेश का अंतिम छोर भी है, जिसके बाद यहां से छत्तीसगढ़ की सीमा प्रारंभ हो जाती है.
माई की बगिया
सोनमुड़ा से कुछ ही दूर पर माई की बगिया स्थित है. माई की बगिया में वनस्पतियों का अंबार लगा रहता है, लेकिन गुलबकावली एकमात्र ऐसा पौधा है जो अमरकंटक में माई की बगिया में ही पाया जाता है. गुलबकावली आंख संबंधित विकार नाशक के रूप में भी जानी जाती हैं.
जोहिला उद्गम स्थल
अमरकंटक में तीसरी प्रमुख नदी जोहिला है, जो छोटे से कुएं से उत्पन्न होती है. जोहिला अमरकंटक नर्मदा उद्गम स्थल से 11 किलोमीटर दूर बहती है. जोहिला को नर्मदा की प्रिय सहेलियों में गिना जाता है. जोहिला नदी के उद्गम से कुछ ही दूर पर अमरेश्वर महादेव का मंदिर है, जहां 15 फीट से भी ज्यादा की ऊंचाई का शिवलिंग स्थापित किया गया है. अमरेश्वर मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य में आता है.
कपिलधारा का सुंदर दृश्य