मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का हुआ उल्लंघन, खुली रही मीट की दुकानें - कोतमा

लॉकडाउन के चलते दूध और मेडिकल दुकानों के अलावा सभी दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं कोतमा में एक व्यापारी चिकिन मटन की दुकान खोलकर बैठ गया जिस पर कार्रवाई की गई.

Lock down violations, Meat shops open kotma
लॉकडाउन में भी खुली रही मीट की दुकाने

By

Published : Apr 6, 2020, 9:20 PM IST

अनूपपुर। जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी बीमारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुछ व्यापारी जिम्मेदाराना कार्यों में लिप्त हैं. वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए पिछले कई दिनों से लॉकडाउन चल रहा है, जिसके तहत सिर्फ किराना एवं सब्जियों को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद करने के सख्त आदेश दिए जा चुके हैं वहीं जिला प्रशासन ने कठोरता से इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इन सब के बावाजूद कोतमा के जाने-माने व्यापारी की प्रतिष्ठान पर अनैतिक कार्यों को अंजाम दिया गया है.

जहां एक ओर किराना एवं सब्जियों की दुकान छोड़कर अन्य दुकानें बंद रखने की हिदायत दी गई है, वहीं दूसरी ओर इन्होंने चिकन ,मीट की दुकानें खोलकर लॉकडाउन के नियमों को उल्लंघन किया है. कुछ जिम्मेदार नागरिकों ने वहां पहुंचकर इसका विरोध किया और दुकान बंद करने का आग्रह किया साथ ही मांग की ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details