मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए का मिला शव, जांच में जुटी वन विभाग की टीम - अनूपपुर वन विभाग टीम

सकोला गांव में एक तेंदूए का शव मिला था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, वहीं वन विभाग की टीम ने उनका अंतिम संस्कार किया.

Leopard found in dead state
मृत अवस्था में मिला तेंदुआ

By

Published : Feb 2, 2021, 11:08 AM IST

अनूपपुर।मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर सकोला गांव में एक तेंदुए का शव मिला था. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच की और उसके बाद देर शाम वन विभाग की टीम ने तेंदुए का अंतिम संस्कार भी कर दिया.

घटना स्थल पर सकोला निवासी दिलेन्द्र कुमार पाठक ने जिला के वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सकोला में खेत में मृत तेंदुआ पड़ा हुआ है, जानकारी लगते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंची जहां वन विभाग के वनमंडलाधिकारी, रेंजर पंकज शर्मा, डिप्टी रेंजर आरआर राव एवं वन विभाग के कर्मचारी जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

  • तेंदुए के शिकार की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

सूत्रोंं से मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए को तार के फंदे से मारा गया है, हालांकि जांच में अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन संशय है कि तेंदुए का शिकार करने के प्रयास में किसी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल वन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details