अनूपपुर। कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सराफ कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के समय गरीब दिहाड़ी मजदूरों के घर तक खुद जाकर खाना पहुंचा रहे हैं. विधायक ने बताया कि उनका लक्ष्य हर गरीब के दरवाजे तक इस मुश्किल समय में खाना और जरूरत के सामान पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
घर-घर खाना पहुंचा रहे कोतमा विधायक, कोरोना महामारी से बचने के लिए दे रहे हिदायत
कोरोना वायरस के चलते देश भर में हुए लॉक डाउन ने जहां लोगों को घर में कैद कर दिया हैं, वहीं दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गई हैं. कोतमा विधायक सुनील सराफ इस समस्या को देखते हुए गरीबों को घर जाकर उन्हें खाना दे रहे हैं. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर समझाइश भी दे रहे हैं.
घर घर पहुंच रहे कोतमा विधायक
विधायक ने कहा कि मुसीबत के दिन के लिए ही लोगों ने जनप्रतिनिधियों को चुना है. अब समय आ गया है कि जनता की सेवा हर दरवाजे तक पहुंचाना है. वही विधायक ने खाना पहुंचाने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और साफ-सफाई रखने की हिदायत दीं.
वहीं विधायक ने कहा कि जितना भी हो सकेगा वो घर तक जाकर खाना पहुंचाएंगे. उसके अलावा अगर अन्य जरूरत के सामान किसी को चाहिए तो वो घर तक आकर भी ले सकते हैं.
Last Updated : Mar 29, 2020, 11:36 PM IST