अनूपपुर। कबाड़ियों की घेराबंदी करने गई जिले की बिजुरी पुलिस टीम पर कबाड़ चोर-गिरोह ने हमला कर दिया, जिसमें थाना प्रभारी और आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
- टीआई और आरक्षक घायल
हमले में बिजुरी थाना प्रभारी सुमित कौशिक को अधिकारियों से सूचना मिली कि चोर गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. जिस पर अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद 2 पेट्रोलिंग पार्टियां गठित की गई. जिसमें कपिलधारा के पास पिक-अप वाहन को संदिग्ध रूप से जाते देख पेट्रोलिंग टीम ने पीछा किया. कपिलधारा रेलवे फाटक बंद होने के कारण पहली पेट्रोलिंग वहीं रुक गई, जिसके चलते आरोपी वहां से निकल गए. दूसरी पेट्रोलिंग पार्टी में थाना प्रभारी सुमित कौशिक मोहरी तिराहे पर घेराबंदी कर रहे थे. जहां आरोपियों ने पुलिस को देखकर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया. और तेज रफ्तार में भागने लगे, जिस वजह से वाहन पलट गया. जिन्हें पकड़ने के प्रयास में पुलिस दौड़ी और आरोपियों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर हमला कर दिया गया. पुलिस टीम पर हुए हमले में थाना प्रभारी सुमित कौशिक को चोट आई है, वहीं आरक्षक अनुराग सिंह का कंधे पर गंभीर चोट आई है.