मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से बचाव की लगातार हो रही कोशिश, जन अभियान परिषद के युवा कर रहे सराहनीय काम - कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर

अनूपपुर जिले में जन अभियान परिषद के युवा रंगोली, दीवार लेखन, संवाद के माध्यम से आमजनों को जागरूक कर रहे है. साथ ही मास्क का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें.

jan abhiyan parishad yuva creating awarness
जागरूक करते जन अभियान परिषद के युवा

By

Published : May 2, 2020, 1:45 PM IST

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से जीतने के लिए सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. ये एक ऐसी लड़ाई है, जिसमें किसी भी व्यक्ति की लापरवाही सभी के लिए घातक हो सकती है. इसी कड़ी में अनूपपुर के जन अभियान परिषद के जागरूक युवा सतत रूप से लगे हुए हैं. इन युवाओं द्वारा रंगोली, वॉल पेंटिंग, संवाद के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को सामाजिक दूरी का महत्व समझाया जा रहा है. ये युवा सिर्फ जागरूकता ही नहीं बल्कि गरीब और बेसहारा वर्ग के लोगों को फ्री में मास्क भी बांट रहे हैं.

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर का कहना है कि इन जागरूक युवाओं के सहयोग से कोरोना से लड़ाई में प्रशासन को बल मिला है.उन्होंने सभी से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. बाहर निकलने पर सभी एहतियातों का अनिवार्य रूप से पालन करें.

जन अभियान परिषद के जागरूक युवा कहीं कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सतत प्रयास कर रहे है, तो कहीं मास्क और सेनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं, जो सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details