अनूपपुर।कोतमा पुलिस ने अवैध गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने भालूमाड़ा-दारसागर रोड पर अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते इनोवा कार सहित जब्त किया है. सफेद रंग की इनोवा कार से भालूमाड़ा दारसागर रोड से कोतमा की ओर आ रही थी. तभी पुलिस ने वाहन को रोकर चेकिंग की. वाहन की तलाशी के दौरान डिक्की में खाकी रंग के 360 पैकेट गांजा बरामद किया. पुलिस ने वाहन ड्राइवर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
ऐसी पकड़ा गांजा:एसपी के निर्देश पर अनूपपुर की पुलिस टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने कोतमा मार्ग पर सफेद रंग की इनोवा कार की घेराबंदी करने की कोशिश की. वाहन अत्यधिक तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित होकर गोविन्दा साइडिंग के पास गढ्ढें में क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद वाहन की तलाशी में 360 पैकेट गांजा पकड़ी है. इसके अलावा मशरुका भी जब्त की गई.