अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही से ऑक्सीजन के अभाव में दो वर्षीय मासूम की जान चली गई. बच्चे की मौत के बाद बेबस पिता कंधे पर शव रखकर कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां उसने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मासूम की मौत, गोद में शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा पिता
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई. मासूम का शव लेकर उसका पिता कलेक्ट्रेट पहुंचा और डॉक्टरों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की.
जमुना कॉलोनी निवासी कल्लू केवट अपने दो वर्षीय पुत्र रामकृपाल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बृजेश पटेल ने बच्चे का उपचार शुरू तो कर दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद डॉक्टर वहां से चले गए. सर्दी-बुखार से पीड़ित बच्चे को ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, ऑक्सीजन लगाया भी गया, पर थोड़ी ही देर में ऑक्सीजन खत्म हो गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई.
पीड़ित पिता का कहना है कि ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी ड्यूटी पर मौजूद नर्स को दी तो उसने ऑक्सीजन नहीं होने का हवाला देकर बच्चे को ले जाने के लिए कह दिया.