मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव-गांव सड़क का दावा करने वाली कहां है भाजपा सरकार! घायल महिला को खाट पर लिटाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया, देखें VIDEO - injured woman in anuppur

अनूपपुर में पक्की सड़क नहीं होने की वजह से मरीज को खाट पर रखकर गांव से एक किमी दूर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाना पड़ा. यहां यह हाल तब है, जबकि यह गांव मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आता है.

roads of anuppur
अनूपपुर गांव की बहदाल व्यवस्था

By

Published : Jul 26, 2021, 4:36 AM IST

अनूपपुर। कहने को तो भाजपा सरकार में रोड दुरुस्त के दावे किये जा रहे हैं, लेकिन यह दावे खुद मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में खोखले होते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ग्राम पंचायत धुरवासिन में महिला के पैर में चोट लग गई. इस पर 108 नंबर पर कॉल की गई. एंबुलेंस तो समय पर आ गई, लेकिन गांव से एक किमी पहले ही रुक गई. इस पर महिला को खाट पर रखकर एंबुलेंस तक पहुंचाया.

अनूपपुर गांव की बहदाल व्यवस्था.

गांव तक पहुंचने के लिए नहीं है पक्की सड़क
बता दें कि ग्राम पंचायत धुरवासिन के ग्राम कोटमी के निवासी अनुराधा यादव (35)के पैर में चोट लग गई. चोट लग जाने के कारण मरीज का चलना मुश्किल था. परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल कर सूचना दी गई. सूचना पर एंबुलेंस समय पर पहुंच गई, लेकिन मरीज के घर तक एंबुलेंस पहुंचने का साधन नहीं था.

लंबे समय से की जा रही है पक्की सड़क की मांग
गांव तक पक्का रास्ता नहीं होने पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मानसिंह के साथ में मरीज के परिजनों ने खाट पर मरीज को लिटाकर लगभग एक किलोमीटर दूर खड़ी एंबुलेंस के पास पहुंचाया गया. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनुपपुर भेजा गया. बताया जा रहा है कि जिस बस्ती में मरीज रहती है, वहां लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है.

पहली बरसात भी नहीं झेल पाई पक्की सड़क, आए दिन हो रहे हादसे

सचिव ने की वीडियो की पुष्टि
ग्राम पंचायत धुरवासिन के सचिव शिवकुमार ने ईटीवी भारत को वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मामला हमारे ग्राम पंचायत का ही है. परंतु जहां से मरीज को ले जाया जा रहा है, वहां निजी भूमि होने के कारण रोड का निर्माण नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details