अनूपपुर। कोतमा तहसील क्षेत्र में मंगलवार को तीन अलग-अलग दुकानों पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि विभाग ने तीनों दुकानों में वित्तीय अनियमितता को लेकर जांच की है, ये कार्रवाई दूल्हा-दुल्हन पैलेस, चंदेरिया आभूषण और गोयंका वस्त्रालय में की गई है. वहीं आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
कोतमा में तीन संस्थानों पर IT का छापा, राजनीतिक कार्रवाई के लगे आरोप - छापामार कार्रवाई
अनूपपुर जिले के कोतमा में आयकर विभाग ने तीन जगहों पर कार्रवाई की है, इसे लेकर लोगों का कहना है कि ये कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है.
कोतमा में तीन जगहों पर आयकर विभाग ने की छापामार कार्रवाई
आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर लोगों का कहना है कि विभाग की ये कार्रवाई पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है क्योंकि दूल्हा-दुल्हन गोल्ड पैलेस पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश सोनी का था, जिनकी मौत के कुछ ही महीने बाद नगर में कांग्रेस सरकार आने के बाद छापेमारी की गई है, जिसके चलते इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है.