अनूपपुर।लॉकडाउन में दूसरे जिलों और राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके गृह जिले पहुंचाने के लिए राज्य सरकार व्यवस्था करने में लगी है. जहां सोमवार को भोपाल से पुष्पराजगढ़ अंचल के मूल निवासी 39 मजदूरों को अनूपपुर लाया गया. सभी मजदूरों की प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें राजेंद्रग्राम भेजा गया. राजेंद्रग्राम में मजदूरों की स्वास्थ्य दल ने स्क्रीनिंग कर उनकी जानकारी रिकॉर्ड की.
भोपाल से लाए गए 39 मजदूर, जांच के बाद भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर - कोरोना वायरस
लॉकडाउन के चलते भोपाल में फंसे 39 मजदूरों को अनूपपुर लाया गया. जहां मजदरों को नाश्ता कराकर और जांच के बाद क्वॉरंटाइन के लिए भेज दिया गया.
अनूपपुर पहुंचते ही सभी मजदूरों को नाश्ता कराया गया. एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया, तहसीलदार टीआर नाग, नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी सहित स्वास्थ्य दल ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मजदूरों को उपाए बताए और उनका पालन करने के लिए कहा. जिसके बाद सभी मजदूरों को खांटी, दमहेड़ी और कोयलारी में क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है. जहां पर श्रमिकों की स्वास्थ्य दल द्वारा निगरानी की जाएगी और निर्देशानुसार रूप नियमित जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.