मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धान का अवैध धंधाः चार लोगों पर मामला दर्ज - अनूपपुर में अवैध धान

12 जनवरी को पकड़े गए धान के अवैध रूप से भरे ट्रक के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर खाद्य एवं आपूर्ति की टीम ने 370 बोरी धान जब्त किया था.

illegal paddy trade
धान का अवैध धंधा

By

Published : Feb 5, 2021, 8:41 PM IST

अनूपपुर। धान के अवैध व्यापार का मामला में कोतमा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है. मुखबिर की सूचना पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव के निर्देशन में 12 जनवरी को सहायक आपूर्ति अधिकारी वॉयएस तिवारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, सीमा सिंह और प्रदीप त्रिपाठी की टीम ने ज्योति पेट्रोल पंप के पास धान से लोड़ खड़े दो ट्रकों की जांच की थी. जांच के दौरान एक ट्रक में 250 बोरी वजन 97.85 क्विंटल एवं दुसरे ट्रक में 120 बोरी वजन 45.72 क्विंटल धान जब्त की थी. वाहन चालक पुष्पराज सिंह एवं संदीप साहू ने वाहन में लोड धान व्यापारी भीमसेन गुप्ता उर्फ बिल्ला सेठ कोतमा का होना बताया था.

  • चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारी अम्बोज सिंह ने कहा कि चार लोगो के खिलाफ धारा 420, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7, 34 एवं 120 बी के तहत कोतमा थाने मे मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.

  • व्यापारी ने किया था मामले का खुलासा

कोतमा व्यापारी भीमसेन गुप्ता उर्फ बिल्ला सेठ ने अपने बयान में जिले में समर्थन मूल्य पर किए जा रहे धान उपार्जन केंद्रो की पोल खोलकर रख दी. बिल्ला सेठ ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के टीम को बयान में बताया कि वह कोतमा बाजार में धान की खरीदी-बिक्री करता है. पंजीकृत किसानों और व्यापारियों के नाम पर धान को उपार्जन केंद्रों पर मांग के अनुसार भेज जाता है.

  • कलेक्टर के निर्देश के बाद मामला दर्ज

मामले में 12 जनवरी को कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 7 से दो ट्रक धान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पकड़ कर कार्रवाई की. कलेक्टर ने पूरे मामले में एफआईआर के निर्देश दिए थे. जिस पर कोतमा पुलिस ने भीमसेन गुप्ता उर्फ बिल्ला सेठ, वाहन चालक पुष्पराज सिंह, संदीप साहू एवं वाहन मालिक दद्दी साहू के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया.

  • छत्तीसगढ़ राज्य से लाए जाने की आशंका

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के धान परीक्षण किए जाने पर दोनों ट्रकोंं में लोड धान के बारदानों में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित का लोगो लगा हुआ था. अधिकांश बारदानों में उपार्जन केंद्र घुटरी की स्टेंसिल थी. जिस कारण उक्त धान छत्तीसगढ़ राज्य से लाए जाने की आशंका टीम ने जताई थी. जिसके बाद दोनों वाहनों में लोड धान को जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details