अनूपपुर। जैतहरी पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, हत्या का कारण मृतक की पत्नी का प्रेम संबंध होना बताया जा रहा है, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था, जिसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. जिसके बाद घर से लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित गड्ढे में शव को फेंक उसे दफ्न कर दिया.
जमीन से निकले हाथ ने हत्यारों को पहुंचाया जेल
जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बगवाकछार में सड़क किनारे 9 अगस्त को मिट्टी में दबे शव का हाथ बाहर निकले देखे जाने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव की शिनाख्त की, मृतक की पहचान 34 वर्षीय भीमसेन रौतेल के नाम से हुई, जो क्योंटार गांव का रहने वाला था.
6 अगस्त को पत्नी ने दर्ज कराई पति के लापता होने की रिपोर्ट
मृतक की पत्नी ने अपने पति भीमसेन रौतेल की 6 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जांच के दौरान पुलिस को मृतक भीमसेन रौतेल का शव मिट्टी में दबे होने और उसके सिर पर गंभीर चोट होने पर हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू की, पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी जैतहरी को जल्द ही जांच कर हत्या का खुलासा करने के लिए निर्देश दिया, जांच के दौरान आसपास पूछताछ करने पर 45 वर्षीय तीरथ राठौर और 22 वर्षीय किशन राठौर पर पुलिस को शक हुआ, वारदात के दिन से ही फरार थे.
हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जब पुलिस ने तीरथ राठौर और किशन राठौर से सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, तीरथ राठौर ने बताया कि मृतक भीमसेन के घर आना जाना था, जहां उसकी पत्नी के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया, जिसका पता उसके पति को भी चल गया, जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी से मारपीट भी की, 6 अगस्त की दोपहर उसकी पत्नी घर छोडकर अपने मायके कदमटोला भालूमाड़ा चली गई और जैतहरी बस स्टैण्ड में अपने प्रेमी को पूरी घटना बताई.
इंजीनियर ने बेटे-बेटी का कटर से गला रेता, पत्नी के साथ पी लिया जहर. सुसाइट नोट में लिखा इतने भी पैसे नहीं कि बच्चों की फीस भर सकें
जिसके बाद महिला के प्रेमी तीरथ राठौर अपने साथी किशन राठौर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी, इस खुलासे में थाना प्रभारी जैतहरी के.के. त्रिपाठी और सायबर सेल के आरक्षक राजेन्द्र अहिरवार और पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही, इस खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने टीम को 10 हजार रूपए का इनाम भी दिया.