अनूपपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के 26 छात्र उड़ीसा में अध्ययनरत हैं, कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु देशव्यापी लॉकडाउन होने से सभी छात्र वापस अमरकंटक नहीं आ पा रहे थे. कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर छात्रों एवं स्थानीय प्रशासन से सतत सम्पर्क में रहे, छात्रों की आयु को ध्यान में रखते हुए छात्रों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार एवं बोलांगीर जिला प्रशासन ने जरूरी सुविधा मुहैया कराई है.
उड़ीसा के बालांगीर से अनूपपुर लाए गए 26 छात्रों को किया गया होम क्वारेंटाइन - lockdown
उड़ीसा के बालांगीर में अध्ययनरत छात्रों को वापस लाया गया, जिसके बाद उनकी जांच कराई गई और फिर 14 दिन के होम क्वारेंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है.
नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी की अगुवाई में उक्त छात्रों को अनूपपुर वापस लाने के लिए संयुक्त दल को बोलांगीर (उड़ीसा) भेजा. टीम बच्चों को 19 अप्रैल रात्रि जिला चिकित्सालय अनूपपुर लेकर पहुंची. जहां पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गयी, सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए, साथ ही सभी छात्रों को 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन के लिए कहा गया है.
साथ ही खांसी, सिरदर्द, सर्दी अथवा बुखार की समस्या आए तो तुरंत जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222563 अथवा स्वास्थ्य विभाग के टेलीमेडिसिन नम्बर 07659-292131 पर सम्पर्क करने को कहा गया है.